हरियाणा के सिरसा जिले के युवक गौरवदीप सिंह भाटी (19 वर्षीय) ने जंप स्कॉट्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उसकी इस उपलब्धि ने गौरवदीप को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में जगह दिलाई है। बता दें कि गौरवदीप इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अलग-अलग रिकॉर्ड बनाकर […]

हरियाणा के सिरसा जिले के युवक गौरवदीप सिंह भाटी (19 वर्षीय) ने जंप स्कॉट्स में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उसकी इस उपलब्धि ने गौरवदीप को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉडर्स में जगह दिलाई है। बता दें कि गौरवदीप इससे पहले लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स व गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी अलग-अलग रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम दर्ज करवा चुका है।

उसने एक मिनट में 64 जंप स्कॉटस लगाए, लेकिन टीम सदस्यों ने 60 जंपस को बिल्कुल ठीक माना। इसके बावजूद गौरव क्रिस का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रहा। गौरवदीप ने बताया कि गिनीज बुक की तरफ जंप स्कॉट्स के रिकॉर्ड होल्डर के तौर पर सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है और यह विश्व रिकार्ड अब उनके नाम है।

गौरव भाटी मुल्तानी मल मोदी कॉलेज, पटियाला में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। पढ़ाई के साथ-साथ उसे तरह के रिकॉर्ड्स के बारे में जानने का भी शौक है। कुछ दिन पहले जब उसने यूएसए के युवक क्रिस द्वारा एक मिनट में लगाए 59 जंप स्कॉट्स के बारे में पढ़ा तो गौरव ने यह रिकॉर्ड तोड़ने की ठान ली और जीतोड़ मेहनत करने लगा। करीब तीन माह तक प्रैक्टिस के बाद गांव बादल (पंजाब) स्थित खेल स्टेडियम में अधिकृत खेल कोच व अन्य सदस्यों के सामने उसने रिकॉर्ड के लिए परफॉर्म किया।

गौरव भाटी ने बताया कि इससे पहले उसने वर्ष 2014 में 10 सेकेंड में हाथ-पैर के सहारे की गई 50 मीटर दौड़ (चोपाई दौड़) का भारतीय रिकार्ड भी उनके नाम है जो कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। इसके अलावा वर्ष 2015 में 119 सीढ़ियां केवल 27 सेकेंड में चढ़ने का विश्व रिकॉर्ड भी उन्होंने बनाया है, जोकि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। गौरव के मुताबिक रनिंग व साइकिलिंग की रोजाना प्रेक्टिस उसके जीवन का एक हिस्सा बन चुका है।

इससे न केवल वह फिट रहता है बल्कि उसके शरीर का स्टेमिना भी बरकरार रहता है। रिकार्ड बनाने में फिटनेस व स्टेमिना ही सबसे अधिक जरूरी है। गौरव दीप ने कहा कि गिनीज बुक की फिटनेस कैटेगिरी(स्ट्रेंथ एंड इंडयोरेंस) में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें वह ब्रेक करना चाहता है। जंप स्कॉट्स का उक्त रिकार्ड बनने के बाद वह उन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।