अकाल अकादमी की होनहार छात्रा स्नेहदीप कौर सुपुत्री अमरीक सिंह गांव मघेडा में 493/500 (98 6%) अंक ले कर फतेहाबाद जिले में टॉप करके स्कूल और अपने गांव का नाम रोशन किया। इसी प्रकार नवनूर कौर सुपुत्री परमिंदर सिंह गांव शेखपुर सोत्र ने 485/500 (97%) अंक लेकर अकादमी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, आकाशदीप सिंह […]

अकाल अकादमी की होनहार छात्रा स्नेहदीप कौर सुपुत्री अमरीक सिंह गांव मघेडा में 493/500 (98 6%) अंक ले कर फतेहाबाद जिले में टॉप करके स्कूल और अपने गांव का नाम रोशन किया। इसी प्रकार नवनूर कौर सुपुत्री परमिंदर सिंह गांव शेखपुर सोत्र ने 485/500 (97%) अंक लेकर अकादमी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, आकाशदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह गांव चिम्मों ने 479/500 (95.8 %)अंक लेकर अकादमी में तृतीय स्थान प्राप्त किया, रिशम कौर सुपुत्री कवलनरोत्तम गांव हमजापुर ने 478/500 (95.2 %) अंक लेकर अकादमी में चौथा स्थान प्राप्त किया। अकाल अकादमी में 31 बच्चों ने 90 % से अधिक लेकर अकादमी का नाम रोशन किया। कुल 6 बच्चों ने S.St. , हिंदी , पंजाबी विषयों में 100 /100 अंक लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके अपने स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया। प्रिंसीपल महोदया सुदर्पण ने दसवीं के सभी बच्चों, अध्यापकों व माता पिता को शानदार उपलब्धि की बधाई दी।