अकाल अकादमी बडू साहिब के कोच कल से भारत द. कोरिया मैच में देंगे सेवाएं स्टाफ रिपोर्टर, राजगढ़ चंडीगढ़ में १५ जुलाई से शुरू हो रहे डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप – एक में भारतीय टेनिस टीम सामना दक्षिण कोरिया से होगा, जिसमे अकाल अकादमी बडू साहिब के टेनिस कोच गगनदीप सिंह को लाइन अंपायर […]
अकाल अकादमी बडू साहिब के कोच कल से भारत द. कोरिया मैच में देंगे सेवाएं
स्टाफ रिपोर्टर, राजगढ़
चंडीगढ़ में १५ जुलाई से शुरू हो रहे डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप – एक में भारतीय टेनिस टीम सामना दक्षिण कोरिया से होगा, जिसमे अकाल अकादमी बडू साहिब के टेनिस कोच गगनदीप सिंह को लाइन अंपायर होंगे. गगनदीप ने बताया की उन्होंने टेनिस की शुरुआत चंडीगढ़ से वर्ष २००३ में की, जबकी वर्ष २००६ से कोचिंग के साथ साथ अंपायरिंग भी करने लगे. गगनदीप कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपनी सेवाए दे चुके हैं
गगनदीप ने बताया कि उन्होंने भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य खेल गए मुकाबले में बतौर लाइन अंपायरिंग से करियर शुरुआत की थी. वह भारत और चीनी ताइपे, भारत और चेक गणराज्य के बीच डेविस कप मुकाबले, महिलाओं का दिल्ली ओपन, चेन्नई ओपन व साउथ एशिया गेम्स में भी सेवाएं दे चुके हैं