चंडीगढ़. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म संता-बंता की रिलीज पर यथास्थिति बनाए रखी है। फिलहाल फिल्म रिलीज नहीं होगी। अदालत ने मंगलवार को इस संदर्भ में आदेश पारित कर दिया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीएसजीएमसी) ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के मांग की है। अब क्या होगा… – कोर्ट ने […]

चंडीगढ़. दिल्ली उच्च न्यायालय ने फिल्म संता-बंता की रिलीज पर यथास्थिति बनाए रखी है। फिलहाल फिल्म रिलीज नहीं होगी। अदालत ने मंगलवार को इस संदर्भ में आदेश पारित कर दिया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीएसजीएमसी) ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के मांग की है। अब क्या होगा…

– कोर्ट ने इस फिल्म को दोबारा सेंसर बोर्ड को भेजा है और इस पर पुनर्विचार करने को कहा है। अब सेंसर के जवाब आने के बाद कोर्ट इस फिल्म पर अपना फैसला सुनाएगी।

– इससे पहले डीएसजीएमसी ने फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है।

– डीएसजीएमसी द्वारा याचिका में कहा कि फिल्म रिलीज होने की अनुमति दी गई थी, तो इससे सिख समुदाय की प्रतिष्ठा बेहद प्रभावित होगी। यह फिल्म “प्रचारित सिख समुदाय पर और अगर फिल्म रिलीज होती है तो यह पूरी दुनिया में सिख समुदाय के लिए अपूरणीय क्षति होगी।

~ Source : Dainik Bhaskar